scorecardresearch
 

संदीप सिंह के बचाव में उतरे CM मनोहर लाल खट्टर, बोेले- आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता

Haryana News: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे मंत्री संदीप सिंह ने अपना खेल विभाग छोड़ दिया है. उनके बचाव में उतरे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का कहना है कि विपक्ष तो सिर्फ हंगामा करना जानता है. आरोपों से कोई दोषी नहीं हो जाता. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

Advertisement
X
संदीप सिंह के बचाव में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल. (फाइल फोटो)
संदीप सिंह के बचाव में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल. (फाइल फोटो)

यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बचाव किया है. सीएम खट्टर ने कहा है कि आरोप लगाने से कोई दोषी सिद्ध नहीं हो जाता. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ने अपना खेल मंत्रालय भी वापस कर दिया है. विपक्ष तो सिर्फ हंगामा करना जानता है. 

हरियाणा की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मंत्री ने रविवार को खेल विभाग भी छोड़ दिया और कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है. 

Advertisement

आरोपी संदीप सिंह ने कहा कि जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं. उन्होंने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कोच के आरोपों को खारिज किया है. 

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने भी महिला कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक कमेटी का गठन किया था. मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है. 

उधर, एक 'खाप पंचायत' ने धमकी दी थी कि अगर महिला कोच का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करेगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.  

 

Advertisement
Advertisement