चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कमिश्नर के पीए को थप्पड़ मार दिया. इस घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने नगर निगम के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस घटना के विरोध में चंडीगढ़ नगर निगम के कर्मचारी संगठनों ने आज काम-काज ठप करने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता गौरव गोयल चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे. गोयल को कमिश्नर से मुलाकात के लिए इंतजार करना पड़ा. इंतजार से बिफरे भाजयुमो नेता की कमिश्नर के पीए के साथ कहासुनी हो गई. इसी दौरान गौरव ने कमिश्नर के पीए को थप्पड़ जड़ दिया.
कमिश्नर के पीए ने गौरव गोयल पर थप्पड़ जड़ने के साथ ही नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस घटना से आक्रोशित नगर निगम के कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी लगभग तीन घंटे तक हंगामा किया और कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने कमिश्नर पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि उनके साथ हाथापाई की गई है.
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कमिश्नर केके यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया है. पीए को थप्पड़ मारे जाने की घटना के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने 23 सितंबर को कामकाज ठप करने का आह्वान किया है.