scorecardresearch
 

सगाई समारोह में बवाल... शराब के नशे में आपस में भिड़ गए रिश्तेदार, प्लेटें-गिलास फेंके, लात-घूंसों से पीटा!

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक सगाई समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब नशे में धुत कुछ रिश्तेदारों के बीच जमकर विवाद हो गया. इस कार्यक्रम में मेहमानों ने न सिर्फ एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, बल्कि प्लेट, चम्मच और गिलास भी चलाए. इस झगड़े में दूल्हे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद आपसी समझौते के चलते पुलिस में दी गई शिकायत वापस ले ली गई.

Advertisement
X
शादी समारोह में हो गया बवाल. (Photo: AI)
शादी समारोह में हो गया बवाल. (Photo: AI)

Haryana News: फरीदाबाद (Faridabad) में एक सगाई समारोह (Engagement ceremony) में शामिल होने पहुंचे मेहमानों ने शराब पीकर हंगामा कर दिया. इस दौरान उन्होंने न केवल एक दूसरे पर फेंककर क्रॉकरी तोड़ डाली, बल्कि दूल्हे को मिले सामान को भी नहीं बक्शा. कार्यक्रम में आए मेहमानों की हरकत देखकर प्रबंधन ने बीच कार्यक्रम में ही परिसर खाली करवा लिया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में सगाई समारोह में शराब पीने के बाद लेडीज बाथरूम में घुसने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदार आपस में भिड़ गए. दूल्हे के परिवार के इनविटेशन पर आए युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

झगड़ा इतना बढ़ा कि लात-घूंसे चलने लगे. मारपीट के बीच प्लेट, चम्मच, गिलास, जिसके हाथ में जो आया, वो फेंककर मारने लगा. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. यह झगड़ा दूल्हा पक्ष के लोगों के बीच आपस में हुआ था. झगड़े के बीच सगाई नहीं हो पाई. रात में ही प्रबंधन ने मेहमानों की हरकतें देख परिसर खाली करवा लिया. दूल्हे के पिता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन बाद में आपसी समझौता होने के बाद शिकायत वापस ले ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाइक की स्पीड पर शादी में बवाल: थप्पड़ के बदले गोली मारकर हत्या,भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

NIT-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे ने बताया कि 4 मार्च को उसकी सगाई थी. इसके लिए फरीदाबाद NIT-3 में बुकिंग की गई थी. वहां दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे. रात करीब 10 बजे एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ आया. उसने शराब पी रखी थी. परिसर में आकर वह साथियों के साथ शराब पीने लगा. इस दौरान कुछ रिश्तेदारों ने शराब पीने से मना किया.

आरोप है कि शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की तो हंगामा हो गया. दूल्हे के पिता ने कहा कि युवक और उसके साथियों ने दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, जिन सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया. 

इस बारे में फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी युद्धवीर ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस झगड़े में 3 घायलों का मेडिकल कराया गया. हालांकि बाद में दोनों पार्टियों को पुलिस चौकी बुलाया गया था, जहां दोनों ने आपस में समझौता कर लिया. इस वजह से केस दर्ज नहीं किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement