scorecardresearch
 

जींद: छोटे बच्चे ने बैंक से चुराए 20 लाख रुपए, घटना CCTV में कैद

बच्चे ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और पेशेवर चोर की तरह पैसों को वहां से चुरा लिया. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. और इसका पता भी तब चला जब शाम को राशि का मिलान किया गया.

Advertisement
X
बैंक में बच्चे ने 20 लाख पर हाथ साफ कर दिया (cctv)
बैंक में बच्चे ने 20 लाख पर हाथ साफ कर दिया (cctv)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहर के बीच में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की घटना
  • देखते ही देखते बच्चे ने बैंक से उड़ाए 20 लाख
  • चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद, मामला दर्ज

कभी-कभी चोरी के ऐसे मामले सामने आते हैं कि इसे सुनने वाले आश्चर्यचकित रह जाते हैं. ऐसा ही मामला हरियाणा के जींद जिले से सामने आया है, जब एक छोटे बच्चे ने बैंक से 20 लाख रुपए चुरा डाले.

Advertisement

दरअसल, यह घटना जींद शहर के बीचो-बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है, यहां के कैशियर ने 20 लाख के बंडल  बनाकर रखे हुए थे. इस बीच अपने केबिन में से निकलकर कुछ देर के लिए कैशियर बगल वाले केबिन में चले गए. इतनी ही देर में बच्चे ने 20 लाख पर हाथ साफ कर दिया.

बच्चे ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और पेशेवर चोर की तरह पैसों को वहां से चुरा लिया. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. और इसका पता भी तब चला जब शाम को राशि का मिलान किया गया.

फिलहाल चोर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में IPC-380 यानी चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है. पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने बताया कि दोपहर के समय जब कैशियर वॉश रूम के लिए अपने केबिन से उठा तो पहले से ही ताक लगाए बैठा छोटा बच्चा तुरंत केबिन में घुसता है और बैग में पैसे लेकर फरार हो जाता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कैशियर दरवाजा बंद करना भूल गया था जिसका फायदा उठाकर बच्चे ने 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement