हरियाणा के हिसार में स्थानीय लोगों ने एक निर्माणाधीन चर्च को तोड़कर वहां लाल पताका लहरा दिया. घटना जिला हेडक्वॉर्टर से पांच किलोमीटर की दूरी पर मौजूद कमरी गांव की है. हालांकि यह घटना कब हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. चर्च के फादर सुभाष चंद शहर से बाहर थे. शनिवार को जब वह वापस लौटे तो चर्च को टूटा हुआ पाया. फादर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मंगली पुलिस पोस्ट के प्रभारी रमेश कुमार ने कहा, 'हमनें अनिल गोदरा, दलबीर सिंह, राजकुमार, कुलदीप, सतपाल, कृष्णन कुमार, बिजेंदर, सत्यनारायण, छोटू राम और छह अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.' पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को भी इस मुद्दे पर दोनों पक्ष में झड़प हुई थी.
क्रिस्चन फ्रंट के हरियाणा विंग के उपाध्यक्ष विक्टर डेविड ने घटना की निंदा करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है.
घटना में शामिल लोगों ने फादर पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. लेकिन चर्च में लूटपाट भी हुई है इसलिए पुलिस मामले की कई पहलुओं से जांच कर रही है.