scorecardresearch
 

हरियाणा में स्थानीय लोगों ने चर्च तोड़ा, लहराया लाल पताका

हरियाणा के हिसार में स्थानीय लोगों ने चर्च में तोड़फोड़ कर हनुमान की मूर्ति स्थापित कर दी. साथ में चर्च के उपर लाल रंग का एक झंडा भी लगा दिया. घटना जिला हेडक्वॉर्टर से पांच किलोमीटर की दूरी पर मौजूद कैमिरी गांव की है.

Advertisement
X
church vandalised in hisar
church vandalised in hisar

हरियाणा के हिसार में स्थानीय लोगों ने एक निर्माणाधीन चर्च को तोड़कर  वहां लाल पताका लहरा दिया. घटना जिला हेडक्वॉर्टर से पांच किलोमीटर की दूरी पर मौजूद कमरी गांव की है. हालांकि यह घटना कब हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. चर्च के फादर सुभाष चंद शहर से बाहर थे. शनिवार को जब वह वापस लौटे तो चर्च को टूटा हुआ पाया. फादर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

मंगली पुलिस पोस्ट के प्रभारी रमेश कुमार ने कहा, 'हमनें अनिल गोदरा, दलबीर सिंह, राजकुमार, कुलदीप, सतपाल, कृष्णन कुमार, बिजेंदर, सत्यनारायण, छोटू राम और छह अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच चल रही है.' पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को भी इस मुद्दे पर दोनों पक्ष में झड़प हुई थी.

क्रिस्चन फ्रंट के हरियाणा विंग के उपाध्यक्ष विक्टर डेविड ने घटना की निंदा करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है.

घटना में शामिल लोगों ने फादर पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. लेकिन चर्च में लूटपाट भी हुई है इसलिए पुलिस मामले की कई पहलुओं से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement