घरेलू विवाद के चलते CISF के जवान अल्पेश ठाकुर ने मेवला फरीदाबाद के महाराजपुर मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी रूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है.
गोली की आवाज सुनते ही मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया और जब बाकी सीआईएसएफ के जवान सीसीटीवी रूम में पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए. आनन फानन में घायल जवान को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक गुजरात का रहने वाला यह जवान अल्पेश सुबह 7 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था और इस जवान की ड्यूटी सीसीटीवी रूम में थी. थोड़ी देर बाद ही उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी से झगड़े को जिम्मेदार ठहराया है.