scorecardresearch
 

तारिक फतेह और BJP सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच मंच पर तकरार

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह के बीच सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में तीखी तकरार हो गई. दरअसल, दोनों फरीदाबाद में मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्हें 'पत्रकारिता और भारतीय लोकतंत्र' विषय पर पत्रकारिता के छात्रों से रूबरू होना था.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी लेखक तारिक फतेह
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी लेखक तारिक फतेह

Advertisement

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह के बीच सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में तीखी तकरार हो गई. दरअसल, दोनों फरीदाबाद में मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्हें 'पत्रकारिता और भारतीय लोकतंत्र' विषय पर पत्रकारिता के छात्रों से रूबरू होना था.

मीनाक्षी लेखी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि मीडिया का काम मैसेंजर के नाते सिर्फ सच दिखाना है. उन्होंने पत्रकारों पर भ्रष्टाचार और अपने खिलाफ अर्नगल खबर छापने के आरोप भी लगाए. सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक मधु किश्वर ने भी मीडिया की भूमिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पत्रकार राजनेताओं से लाभ लेते हैं इसलिए वह तटस्थ न होकर पक्षपाती खबरें दिखाते हैं.

मीडिया पर इस तरह के आरोपों को सुनकर तारिक फतेह भड़क गए. उन्होंने मीनाक्षी लेखी की ओर रुख करते हुए कहा कि वे पेशे से वकील हैं. वकील पैसे मिलने पर कातिल का भी बचाव करते हैं. ऐसा ही वे मीडिया के बारे में सोचती हैं, जो सरासर गलत हैं. तारिक फतेह ने कहा- 'भारतीय मीडिया की छवि काफी साफ है और ये दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार है. यहां छात्रों को कुछ सकारात्मक बताया जाना चाहिए था लेकिन ये लोग पूरे पत्रकारिता जगत को भ्रष्ट बता रहे हैं जिस पर मुझे गुस्सा आ रहा है.'

Advertisement

मीनाक्षी लेखी ने अपने संबोधन के दौरान तारिक फतेह के बीच में टोकने पर ऐतराज जताया. मीनाक्षी ने कहा कि उन्हें इतना शिष्टाचार तो दिखाना चाहिए कि कोई बोल रहा हो तो बीच में नहीं बोलना चाहिए. मीनाक्षी के मुताबिक उनके और मधु किश्वर दोनों के बोलने के दौरान तारिक फतेह बीच में टोक रहे थे.

Advertisement
Advertisement