scorecardresearch
 

3 हजार रुपये में बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, साइबर सिटी में CM Flying Squad की रेड

मोहम्मद आरिफ ने टीम को बताया है कि फर्जी कागजों से कई सारे आधार कार्ड जनरेट किए गए हैं टीम को मिराज के सेंटर से कई सारे जाली दस्तावेज मिले हैं. जिसमें दिल्ली, बिहार, रोहतक के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, रीमा मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की मोहर और कई सारे पैन कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कागजात बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर का पर्दाफाश.
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर का पर्दाफाश.

हरियाणा की साइबर सिटी यानि गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आधार सेंटर का खुलासा किया है. पॉश इलाके डीएलएफ फेज वन में मौजूद कुतुब प्लाजा के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चल रहे इस आधार सेंटर पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने रेड डाली थी.  इस दौरान टीम ने  आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किया जा रहे लैपटाप, प्रिंटर, स्कैनर, आई स्कैनर और अन्य कागजातों को कब्जे में लिया है और एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. 

Advertisement

बताया गया कि रेड के दौरान टीम की पकड़ में आने से एक युवक बच गया. वह मौका पाकर वहां से भाग निकला. टीम के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि इस सेंटर पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम की संयुक्त टीम के साथ मिलकर रेड डाली गई. 

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के मुताबिक, सेंटर से मोहम्मद आरिफ को पकड़ा गया है. वह यूपी का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल के रहना वाला मिराज नाम का युवक का गुरुग्राम के 44बी कृष्णा मार्किट में सीएससी स्टार बक्स नाम का आधार सेंटर है. 

3 हजार तक वसूली

मिराज इसी सेंटर से फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरे आधार सेंटर पर भेजा करता था और फिर उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाते थे. जिसकी एवज में ग्राहकों से 2500 से लेकर 3 हजार  रुपए प्रति आधार कार्ड वसूले जाते थे. 

Advertisement

कई लोगों के फर्जी आधार बना गए हैं: आरिफ

मोहम्मद आरिफ ने टीम को बताया है कि फर्जी कागजों से कई सारे आधार कार्ड जनरेट किए गए हैं टीम को मिराज के सेंटर से कई सारे जाली दस्तावेज मिले हैं. जिसमें दिल्ली, बिहार, रोहतक के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, रीमा मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की मोहर और कई सारे पैन कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य कागजात बरामद हुए हैं. 

सील किया गया है सेंटर

टीम का कहना है कि फरार लोगों की तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में अधिक खुलासा हो सकेगा. फिलहाल जाली कागजात सहित, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है और सेंटर को सील कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement