scorecardresearch
 

घूस लेते गिरफ्तार हुआ CM हुड्डा का सुरक्षाकर्मी

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के निवास पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक को सतर्कता विभाग ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
भूपिन्दर सिंह हुड्डा
भूपिन्दर सिंह हुड्डा

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के निवास पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक को सतर्कता विभाग ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एएसआई जगदीश राम को कथित तौर पर एएसआई जतिन्दर कुमार और कैथल के एसएचओ के बदले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. चंडीगढ़ के मौली जागरण निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में उनके पक्ष में सहायता करने के बदले रिश्वत ली जा रही थी.

विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, अधिकारी ने रिश्वत के तौर पर 13 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से पहली किस्त के तौर पर अप्रैल में पांच लाख रुपये दिए गए थे और उस राशि को जतिन्दर कुमार तक पहुंचा दिया गया था.

उसमें कहा गया है कि छापा मार दस्ते ने रिश्वत की एक लाख रुपये की राशि राम के कब्जे से बरामद कर उसे जब्त कर लिया है.

Advertisement

विज्ञप्ति के अनुसार, जगदीश राम और जतिन्दर कुमार तथा कैथल के एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement