हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2024-25 का बजट पेश किया. सीएम ने सदन के पटल पर 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरियाणावासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार किया व्यक्त.
उन्होंने कहा,'भारत साल 2023 में 6.7 प्रतिशत की विकास दर के साथ दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया गया. साल 2047 तक अगले दो दशक अमृत काल के हैं. इस काल में भारत दुनिया के अग्रणी विकसित देशों में से एक होगा और फिर से विश्व गुरु बनेगा.
अहम भूमिका निभाएगा हरियाणा
उन्होंने आगे कहा,'विकसित भारत की इस यात्रा में विकसित हरियाणा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. साल 2014-15 से साल 2023-24 की अवधि में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की सलाना चक्रवृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर 6.1 प्रतिशत रही. साल 2014-15 के 3,70,535 करोड़ रुपए से साल 2023-24 में बढ़कर 6,34,027 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसी अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद में 5.6 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर्ज की गई.'
8 फीसदी की वृद्धि अनुमानित
सीएम खट्टर ने आगे कहा,'अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में हरियाणा की जीएसडीपी की हिस्सेदारी साल 2014-15 में 3.5 प्रतिशत से बढ़कर साल 2023-24 में 3.7 प्रतिशत होने का अनुमान है. हरियाणा के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में साल 2023-24 में 8.0 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है. इसी अवधि में राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है.'
प्रति व्यक्ति आय में इजाफा
मुख्यमंत्री ने कहा,'वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय साल 2014-15 में 86,647 रुपए से साल 2023-24 में बढ़कर 1,85,854 रुपए अनुमानित है, यह वृद्धि 114 प्रतिशत है. हरियाणा में यह साल 2014-15 में 1,47,382 रुपए से साल 2023-24 में बढ़कर 3,25,759 रुपये होने का अनुमान है, जो कि 121 प्रतिशत की वृद्धि है. साल 2023-24 में वर्तमान मूल्यों पर कुल सकल राज्य मूल्य वर्धित में द्वितीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी 29.3 प्रतिशत अनुमानित है.'
बजट में 11.37 फीसदी बढ़ोतरी
सीएम ने कहा,'साल 2023-24 में सकल राज्य मूल्य वर्धित में तृतीयक क्षेत्र की हिस्सेदारी बढ़कर 52.6 प्रतिशत तथा प्राथमिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 18.1 प्रतिशत अनुमानित है. साल 2023-24 में प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्रों में क्रमशः 8.6 प्रतिशत, 6.3 प्रतिशत और 13.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है. साल 2024-25 के लिए 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, जो साल 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों से 11.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.'
बनाए जाएंगे तीन नए उत्कृष्टता केंद्र
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि साल 2023-24 में पिछले दो वर्षों में पराली जलाने के मामले 67 प्रतिशत कम होकर 2303 रह गए हैं, जो 2021-22 में 6987 थे. किसानों के जोखिम को कम करने के लिए 21 फलों और सब्जियों की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है. साल 2023-24 के दौरान 6,868 किसानों को 41 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि की दी गई. राज्य में 6 स्थानों पर 6 बॉटनिकल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव है. तीन नए उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे.