हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को चंडीगढ़ से करनाल तक वॉल्वो बस में सफर किया.
सीएम के इस सफर का मकसद यह दर्शाना था कि वह सादगी पसंद हैं, हालांकि बस अड्डे पर मुख्यमंत्री बिल्कुल वीवीआईपी अंदाज में ही पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले डॉग स्क्वैड से लेकर बम स्क्वैड तक हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और बस अड्डा लगभग छावनी में तब्दील हो गया था.
CM को जाना पड़ा बस वर्कशॉप
मुख्यमंत्री बनने के बाद खट्टर पहली बार बस से यात्रा कर रहे थे लिहाजा ट्रांसपोर्ट विभाग के आला अधिकारियों से लेकर पूरा अमला बस अड्डे पर मौजूद था. बस चुनने में भी अधिकारियों ने खूब माथापच्ची की थी, इसके बावजूद कुछ किलोमीटर चलते ही बस का पहिया खराब हो गया. बस को मुख्यमंत्री सहित वर्कशॉप ले जाया गया जहां टायर बदला गया. लगे हाथ खट्टर ने भी वर्कशॉप का जायजा ले लिया.
बस में सफर कर रहे आम लोग जरूर खुश थे क्योंकि पहली बार कोई मुख्यमंत्री उनके साथ इस तरह सफर कर रहा था. मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत की तो कुछ यात्रियों ने साफगोई से बता भी दिया कि 'सुना तो बहुत है लेकिन दिखाई कुछ नहीं दे रहा है.' यानी हरियाणा और मोदी सरकार से जो उम्मीदें थीं वो साकार होती नहीं दिख रही हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने वक्त का हवाला दिया.