scorecardresearch
 

10 रुपए के लिए महिला को चलती बस में कंडक्टर ने जड़े थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

10 रुपए को लेकर हुए विवाद में बस में महिला के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर को हिरासत में लिया है. बस को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
बस कंडक्टर ने की महिला यात्री से मारपीट (Screengrab).
बस कंडक्टर ने की महिला यात्री से मारपीट (Screengrab).

हरियाणा के रेवाड़ी में महिला को भरी बस में कंडक्टर द्वारा पीटा गया है. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और आरोपी कंडक्टर और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. सामने आया है कि पूरा विवाद बस का टिकट नहीं लेने पर हुआ था. केवल 10 रुपए के चक्कर में यह विवाद हुआ.

Advertisement

दरअसल, रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बे धारूहेड़ा से गुरुग्राम के बीच बड़ी संख्या में प्राइवेट बसे चलती हैं. इन्हीं में से एक बस में महिला अपने छोटे बच्चे के साथ गुरुग्राम जाने के लिए सवार हुई थी. महिला ने खुद की तो टिकट ले ली, लेकिन अपने साथ बैठे बच्चे की टिकट लेने से मना कर दिया. इस बात पर महिला और बस कंडक्टर के बीच विवाद हो गया. 

बच्चे का टिकट नहीं लेने पर हुआ था विवाद

उसने महिला के साथ गाली-गलौच करना शुरु कर दिया और महिला को बच्चे सहित बस से उतरने को कहा. इस बात पर महिला यात्री को गुस्सा आ गया और उसने बस से उतरने से मना कर दिया. बस में हो रहे इस विवाद का पीछे बैठे किसी यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि बस कंडक्टर ने महिला को जबरदस्ती पकड़ कर सीट से उठाया और उसे थप्पड़ जड़ दिए.

Advertisement

महिलाओं को बस से नीचे उतारा

इस दौरान पास खड़ी अन्य महिला यात्री ने कंडक्टर का विरोध किया, लेकिन वह माना नहीं. उसने दोनों महिलाओं को बस से नीचे उतार दिया. बस में जिस वक्त महिला के साथ ये घटना हुई उस समय काफी अन्य लोग भी सवार थे, लेकिन किसी भी शख्स ने कंडक्टर का विरोध नहीं किया. बाद में यात्री द्वारा घटना का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बस में महिला यात्री से मारपीट.
बस में महिला यात्री से मारपीट.

ट्वीट किया गया वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन

प्रकाश खरखड़ा नाम के व्यक्ति ने इस वीडियो के साथ हरियाणा सीएमओ, डीजीपी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा ''धारूहेड़ा से गुरुग्राम चलने वाली प्राइवेट बस में महिलाओं के साथ किस तरह बस वाले मारपीट करते हैं. बस में बैठे पुरुष तमाशा देख रहे हैं. कॉलेज जाते विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर भेजी है. 

बस की गई जब्त, हिरासत में ड्राइवर और कंडक्टर

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए बस कंडक्टर की पहचान की. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस को जब्त किया है. साथ ही बस ड्राइवर और महिला के साथ मारपीट करने वाले कंडक्टर को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि जिस महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement