हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य के डींगरहेड़ी में हुए गैंगरेप और हत्या की घटना को मामूली बता कर विपक्ष के निशाने पर हैं. कांग्रेस ने खट्टर के बयान को संवेदनहीनता बताया है. कांग्रेस ने खट्टर को अपने बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है.
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रण सिंह मान ने कहा, 'प्रदेश का मुख्यमंत्री ही डींगरहेड़ी के गैंगरेप व हत्या जैसे घिनौने अपराध को एक मामूली घटना बताए, तो यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस गैरजिम्मेदाराना व हल्के बयान की घोर निंदा करती है. साथ ही मांग करती है कि वे तुरंत इस पर खेद व्यक्त करें.'
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का पद एक अहम पद होता है. जब मुख्यमंत्री ही ऐसे मामलों पर गंभीर नहीं होंगे, तो उनकी सरकार व अधिकारियों से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि किसी अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी संस्कारवान होने व पारदर्शिता बरतने का झूठा दिखावा बंद करे. यदि सरकार के मुखिया ने डिंगरहेड़ी गैंगरेप की घटना को तुच्छ घटना माना है, तो फिर क्यों सरकार सीबीआई की जांच की मांग कर रही है.