scorecardresearch
 

'हार से कोई फर्क नहीं पड़ता', हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पार्टी की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हार से कोई फर्क नहीं पड़ता. पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था.' उन्होंने कहा, 'अगर हम कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीटें तो पहले से ही हमारे पास नहीं थीं. कांग्रेस को कहीं न कहीं फायदा जरूर हुआ होगा. हो सकता है कि कहीं हमारे पार्षद एक से बढ़कर दो हो गए हों.'

Advertisement
X
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (File Photo)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (File Photo)

हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर सीनियर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हार से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां कांग्रेस पहले भी नहीं थी. हरियाणा में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू गई. प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय शामिल हैं.

Advertisement

अभी तक के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. कई सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हार से कोई फर्क नहीं पड़ता. पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था.'

यह भी पढ़ें: Haryana Nikay Chunav Results Live: फरीदाबाद में जीत का रिकॉर्ड, गुरुग्राम में राज रानी और जुलाना में बीजेपी का जलवा... जानें हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे

'हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया'

उन्होंने कहा, 'अगर हम कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीटें तो पहले से ही हमारे पास नहीं थीं. कांग्रेस को कहीं न कहीं फायदा जरूर हुआ होगा. हो सकता है कि कहीं हमारे पार्षद एक से बढ़कर दो हो गए हों.'

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने स्वीकार करते हुए कहा, 'हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया. मैं चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गया. मैं पंचायत या नगर निगम चुनाव के दौरान प्रचार करता ही नहीं हूं.'

कई सीटों पर बीजेपी को बढ़त

बता दें कि मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. सोनीपत और करनाल नगर निगम में बीजेपी जीती है और गुरुग्राम में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाई है. बीजेपी ने सिरसा में भी जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement