बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर हमला किया कि केंद्र में यूपीए शासन के 10 वर्षों में पार्टी ने डर और असुरक्षा का माहौल पैदा किया और मुस्लिमों को प्रगति से दूर रखा.
हरियाणा में 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन नकवी ने सधौरा में कहा, ‘राजनैतिक फायदे के लिए मुस्लिमों का जो शोषण कर रहे थे, उनका जो कुछ भी बचा है वह भी कांग्रेस शासित दो राज्यों में बुधवार को चुनाव के बाद समाप्त हो जाएगा.’
नकवी ने कहा, ‘भारतीय मुसलमानों के प्रति पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार और मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार की सोच में बड़ा अंतर है. विगत 10 वर्षों के दौरान कांग्रेस ने डर और असुरक्षा का माहौल पैदा किया और मुस्लिमों को प्रगति से मीलों दूर रखा.’ उन्होंने कहा, ‘हम सुशासन, पारदर्शिता, खुशहाली, सुरक्षा और देश की प्रगति में मुसलमानों को समान भागीदार बनाने का प्रयास करेंगे.’
इनपुट: भाषा