बीजेपी से संभवत: जुड़ने जा रहे हरियाणा के सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस ने गुरुवार रात पार्टी की कार्यसमिति (CWC) से हटा दिया और वरिष्ठ नेता से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने बीजेपी के साथ संपर्क क्यों किया. सिंह AICC महासचिव रह चुके हैं और वह अभी राज्यसभा सदस्य हैं. AICC में फेरबदल के दौरान पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था CWC के वह सदस्य बनाए गए थे.
उधर, चौधरी बीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को स्पष्ट संकेत दिया कि वह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं. उनका अलग होना कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले करारा झटका होगा. दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने वाले सिंह ने कहा कि वह आगामी 18 अगस्त को कैथल में होने वाली उस रैली में शामिल होंगे जिसमें शाह को भी आमंत्रित किया गया है.
यह पूछे जाने पर कि वह बीजेपी में शामिल होंगे तो सिंह ने कहा, 'मैं वहां अपने अगले कदम के बारे में औपचारिक एेलान करूंगा.' सिंह ने इस मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कैथल की रैली हिसार के सामाजिक संगठन युवा शक्ति की ओर से आयोजित की जा रही है. इस रैली में उनसे भारी भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है और वह ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
सिंह ने जींद जिले के उचाना में स्थित अपने आवास पर समर्थकों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'मैं उनकी राय जानना चाहता था.' ज्यादातर समर्थकों ने कहा कि मुझे कांग्रेस छोड़ना चाहिए और बीजेपी में जाना चाहिए.