Haryana News: रोहतक का सांपला कस्बा... 1 मार्च की सुबह... बस स्टैंड के पास नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था. राहगीरों की नजर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी कि इसमें कुछ संदिग्ध है. थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची. जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें देखकर सबके होश उड़ गए. अंदर एक युवती की लाश थी. उसका गला चुन्नी से बंधा हुआ था और हाथों में मेहंदी के निशान थे. देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर लाश को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया है.
पहले तो मृतका की पहचान को लेकर सस्पेंस बना रहा, लेकिन फिर पुलिस ने खुलासा किया कि यह कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की लाश है. हिमानी की कई तस्वीरें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देखी गईं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ वाली हिमानी की तस्वीरें भी वायरल हैं.
सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में यही इशारा लग रहा था कि हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई, लेकिन सवाल ये था कि आखिर हत्या की वजह क्या है? क्या यह कोई निजी रंजिश थी, या फिर इसके पीछे कोई अन्य साजिश? सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं. मामले को सुलझाने के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाई 5 टीमें
कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं. जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. इसके साथ ही साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके. हालांकि, जहां पर सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण जांच टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
कौन थीं हिमानी नरवाल?
हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय कार्यकर्ता थीं. पार्टी के हर बड़े कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती थी. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भी वह जुड़ी हुई थीं. विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं. हिमानी की हत्या एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से करवाई जानी चाहिए.
किन हालात में की गई हिमानी की हत्या?
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि हिमानी नरवाल की हत्या आखिरकार किन हालात में की गई? क्या उन्हें किसी ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्या कर दी? या फिर यह कोई पूर्व नियोजित साजिश थी? पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से कई बातें साफ होंगी. पुलिस के लिए सबसे अहम कड़ी वो हो सकते हैं, जिनसे हिमानी ने आखिरी बार संपर्क किया था. हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश... कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. उनके फोन कॉल्स की डिटेल्स निकाली जा रही हैं. सोशल मीडिया और मैसेज चैट्स की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.