कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एफआईआर मामले को हरियाणा की बीजेपी सरकार भुनाने में जुट गई है.
दरअसल, राज्य सरकार ने ऑडियो और वीडियो गीत के जरिए लोगों के बीच इस मुद्दे को ले जाने की तैयारी की है. हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा के जमीन आवंटन के मामले को लेकर एक ऐसा ही गीत तैयार किया है.
इस गीत में वो दावा कर रहे हैं कि हुड्डा ने नियम-कानून ताक पर रखकर सोनिया गांधी के दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए हरियाणा में कई CLU किए और करोड़ों की जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के नाम कर दी. रॉकी मित्तल का कहना है कि उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से इस भ्रष्टाचार को दिखाने की कोशिश की है. साथ ही रॉकी मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की शान में भी गीत तैयार किया है. इसमें उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार पर हमला बोला है. इसके अलावा राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
रॉकी मित्तल बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले हरियाणवी गायक थे लेकिन बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद से वो सिर्फ पार्टी और नरेंद्र मोदी की शान में गीत गाते हैं. वह कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल भी चुके हैं और गुजरात में भी उनके लिए अपने गीत गाकर प्रचार कर चुके हैं.
रॉकी मित्तल फिलहाल हरियाणा सरकार के "एक और सुधार" नाम के प्रोजेक्ट के चेयरमैन हैं और साथ ही राज्य सरकार के पब्लिसिटी एडवाइजर भी हैं. वह 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर कुरुक्षेत्र या फिर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ना चाहते हैं. रॉकी मित्तल का कहना है कि वह टिकट लेने के लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी करेंगे.
कांग्रेस ने बताया बीजेपी की हताशा
वहीं कांग्रेस ने इस गीत को बीजेपी की हताशा बताया. कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री रण सिंह मान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों में जिस तरह से भारी भीड़ जुट रही है और जनता का साथ मिल रहा है उससे बीजेपी डर गई है. इसी वजह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं और इस तरह के झूठे गीत भी जनता को बरगलाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस भी गीतों के जवाब में गीत तैयार करने की तैयारी भी की जा रही है.