scorecardresearch
 

अजय माकन की हार के बाद एक्शन की तैयारी में कांग्रेस, कुलदीप बिश्नोई की होगी पार्टी से छुट्टी!

नतीजे के बाद कांग्रेस विधायक और पार्टी के अधिकृत मतदान एजेंट बीबी बत्रा ने कहा था कि पार्टी के कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा के लिए 'क्रॉस वोटिंग' की.

Advertisement
X
कुलदीप बिश्नोई (ANI)
कुलदीप बिश्नोई (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन हारे
  • कड़े मुकाबले में कार्तिकेय शर्मा ने दी पटखनी

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने के साथ-साथ पार्टी से निलंबित करने की तैयारी में है. इसके अलावा विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा. 

Advertisement

वहीं, कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करके इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया- “फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते.” हालांकि पार्टी से छुट्टी के संकेत के बाद भी कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट के कवर इमेज को नहीं बदला है. कवर इमेज में गांधी परिवार के लोग हैं.  

क्या गणित बैठा, जिससे हार गए माकन?

रिटर्निंग ऑफिसर आरके नंदल ने बताया कि बीजेपी नेता पंवार को 36 वोट मिले, जबकि कार्तिकेय शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई. इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए. 

Advertisement

89 विधायकों ने दिया वोट

राज्यसभा चुनाव में एक वोट 100 के बराबर माना जाता है. हरियाणा में कुल 90 विधायकों में से 89 ने वोट डाला था, जबकि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने मतदान नहीं किया था. चुनाव आयोग ने कांग्रेस का एक वोट रद्द कर दिया था. इसलिए यहां 88 वोट बचे थे, यानी 8800 वोट.

जीत के लिए 8800/3+1 यानी 2934 वोट चाहिए थे. बीजेपी के कृष्णलाल पंवार की जीत के बाद 66 वोट बच गए, जो कार्तिकेय को ट्रांसफर कर दिए गए. कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 (2900-2900) वोट मिले थे. यहां तक दोनों बराबर थे, लेकिन भाजपा के 66 वोट मिल जाने के बाद कार्तिकेय के वोट 2966 हो गए और उनकी जीत हो गई. कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग और एक वोट अवैध होने के कारण ये पूरी बाजी पलट गई.

नतीजे के बाद कांग्रेस विधायक और पार्टी के अधिकृत मतदान एजेंट बीबी बत्रा ने कहा था कि पार्टी के कुलदीप बिश्नोई ने कार्तिकेय शर्मा के लिए 'क्रॉस वोटिंग' की. एक विधायक को वोट अवैध घोषित कर दिया गया था. निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी का समर्थन हासिल था.

Advertisement
Advertisement