हरियाणा के झज्जर जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल में एक पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ रेप हुआ. लगभग दो घंटे पहले ही इस महिला ने अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया था.
रात को हुआ था महिला का सिजेरियन
दूसरे हॉस्पिटल भी में महिला के कमरे में घुसा
कुछ देर बाद ही वह दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल में एक महिला के कमरे में घुस गया और डॉक्टर होने का नाटक
किया. लेकिन जैसे ही वह महिला को गलत तरीके से छूने लगा वह चिल्ला पड़ी. इससे पहले कि कोई उसे पकड़
पाता, वह भाग गया.'
CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी
हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी को देखा गया है. लेकिन उसने अपना चेहरा ढका हुआ
था इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.