scorecardresearch
 

गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर तैनात बाउंसर ने कपल के साथ की मारपीट

शिकायतकर्ता रितू यादव रायसीना से मारुती कुंज के लिए अपनी कार से निकली थीं. इस दौरान उनके साथ उनके पति और बच्चा भी था. टोल प्लाजा पर उन्होंने कहा कि वे पास के ही गांव की हैं, इसलिए टोल नहीं देंगी. उन्होंने टोल कर्मचारियों से बैरियर हटाने के लिए कहा. लेकिन टोल कर्मचारी ने कहा कि उन्हें टोल देना होगा.

Advertisement
X
टोल प्लाजा पर कपल के साथ मारपीट
टोल प्लाजा पर कपल के साथ मारपीट

हरियाणा के गुरुग्राम में एक टोल प्लाजा पर कपल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर बने घामड़ोज टोल प्लाजा पर बाउंसर ने कपल के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि मारपीट में पति-पत्नी को चोटें आई हैं. 

Advertisement

दरअसल, रितू यादव रायसीना से मारुती कुंज के लिए अपनी कार से निकली थीं. इस दौरान उनके साथ उनके पति और बच्चा भी था. टोल प्लाजा पर उन्होंने कहा कि वे पास के ही गांव की हैं, इसलिए टोल नहीं देंगी. उन्होंने टोल कर्मचारियों से बैरियर हटाने के लिए कहा. लेकिन टोल कर्मचारी ने कहा कि उन्हें टोल देना होगा. 

इसके बाद रितू खुद उतर कर बैरियर हटाने लगीं. रितू का आरोप है कि जब वे बैरियर हटा रही थीं, तो उन पर एक बाउंसर ने हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बाउंसर पर गलत तरीके से छूने का भोी आरोप लगाया है. 

रितू के मुताबिक, एक बाउंसर उनकी कार पर भी कूद गया. इसके बाद बाउंसर ने उनके पति के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, टोल प्लाजा की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है. टोल प्लाजा संचालक का कहना है कि उनके बाउंसर पर कार चढ़ाने की कोशिश की गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इससे साफ हो जाएगा कि दोनों पक्षों में किसकी गलती है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement