scorecardresearch
 

आगरा के होटल से भागा पालतू कुत्ता, ढूंढने वाले को कपल देगा 30 हजार का इनाम

गुरुग्राम के एक कपल ने अपने खोए हुए पालतू कुत्ते को ढूंढने वाले के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कुत्ता 3 नवंबर को आगरा के एक होटल से भाग गया था और आखिरी बार ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया था. घटना के बाद दंपति ने कुत्ते को खोजने के लिए शहर में लोगों से मदद भी मांगी थी.

Advertisement
X
(प्रतीकातमक फोटो)
(प्रतीकातमक फोटो)

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक भावुक घटना सामने आई है, जहां गुरुग्राम के दंपति ने अपने खोए हुए पालतू कुत्ते को ढूंढने वाले के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. दंपति, दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी ने बताया कि उनकी मादा ग्रेहाउंड कुत्ते को आखिरी बार मंगलवार शाम ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था.

Advertisement

दीपायन घोष ने बताया कि वो 1 नवंबर को अपने दो पालतू कुत्तों के साथ आगरा आए और एक पेट-फ्रेंडली, स्टार-श्रेणी के होटल में ठहरे. 3 नवंबर को जब वो अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गए, तो उन्होंने अपने कुत्तों को होटल की पालतू देखभाल सेवा के भरोसे छोड़ दिया. सुबह करीब साढ़ 9 बजे, होटल के कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया कि मादा कुत्ता भागकर शहर की ओर दौड़ गया है, जिसकी पुष्टि होटल की सीसीटीवी फुटेज से हुई.

घटना के बाद दंपति ने कुत्ते को खोजने के लिए शहर में लोगों से मदद मांगी. दीपायन घोष ने बताया कि उनकी पत्नी कुत्ते की तस्वीर के साथ एक बैनर लेकर लोगों से पूछती रही. एक रिक्शा चालक ने बताया कि उसने कुत्ते को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा था. दंपति का कहना है कि यह कुत्ता उनके साथ 10 वर्षों से है और इसे खोने का दुख उनके लिए बहुत बड़ा है.

Advertisement

घोष ने आगरा के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो कृपया मोबाइल नंबर 7838899124 या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन से संपर्क करे. वो कुत्ता लौटाने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम देंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement