हरियाणा में रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके सेक्टर-4 में एक गाय ने हमला कर बुजुर्ग को घायल कर दिया. कम्युनिटी सेंटर में घुसी गाय ने बुजुर्ग को सींगों से उठाकर पटका. इसके बाद वो पैरों तले रौंदती रही. चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने लाठी-डंडे दिखाकर गाय को भगाने को कोशिश की. इसके बाद जब उस पर पानी की बौछार की गई, तब वो वहां से भागी. बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, एक बुजुर्ग सेक्टर-4 में बने कम्युनिटी सेंटर के अंदर घूम रहा था. तभी मेन रोड की साइड से टूटी दीवार कूदकर एक गाय अंदर आ गई. उसने पीछे से बुजुर्ग को सींगों पर उठाया और तेजी से जमीन पर दे मारा. इसके बाद बुजुर्ग को पैरों से बुरी तरह रौंदा.
यह भी पढ़ें: UP: फसलों की रखवाली के लिए किराए पर लाए ऊंट, सांड ने हमला कर मौत के घाट उतारा, खौफ में किसान
बुजुर्ग पर हमला होते देख आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की. लाठी-डंडे दिखाकर गाय को डराया लेकिन वो हटी नहीं. उसने डंडे लेकर आए लोगों पर भी हमला किया. हालांकि, उनमें से किसी को चोट नहीं पहुंची.
करीब एक मिनट तक गाय ने बुजुर्ग को पैरों से कुचला. इसके बाद लोगों ने गाय पर पानी की बौछार की. तब वो वहां से भागी. इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह लहूलुहान हो गया. तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी के Bareilly में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला, मौत के बाद भी करता रहा सींग से हमला, VIDEO देख सिहर जाएंगे
रेवाड़ी शहर में लावारिस गाय या सांड के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर की नई अनाज मंडी और ब्रास मार्केट में लोग इस तरह के हमले का शिकार हो चुके हैं. करीब 4 साल पहले तो एक सांड ने बुरी तरह हमला कर डॉली नाम के एक फोटोग्राफर को जान से मार दिया था.