scorecardresearch
 

ऑपरेशन अधर्म का बड़ा असर, हरियाणा के हर जिले में गोरक्षा संगठन का होगा गठन

हाल ही में आजतक ने ऑपरेशन अधर्म स्टिंग के जरिए गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडई, गोरक्षकों और पुलिस की सांठगांठ का खुलासा किया था. हरियाणा में अब इसका असर भी दिखने लगा है. हरियाणा के हर जिले में गोरक्षा संगठन का गठन किया जाएगा जिसमें सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में हुए थे सनसनीखेज खुलासे
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में हुए थे सनसनीखेज खुलासे

आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन कर गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडई का खुलासा किया था. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम का प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गोरक्षा संगठन के गठन की योजना बनाई है. गुरुग्राम प्रशासन ने इसकी रूप रेखा तैयार की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के हर जिले में गोरक्षा संगठन का गठन करने की योजना है. सबसे पहले गुरुग्राम में गोरक्षा संगठन का गठन किया जा रहा है. इसकी पहली मीटिंग 17 मार्च को होनी है. बताया जा रहा है कि हरियाणा राज्य के हर जिले में गोरक्षा संगठन के गठन का प्रस्ताव है. इसमें सरकारी अधिकारियों को भी शामिल करने की योजना है.

गौरतलब है कि आजतक ने हाल ही में ऑपरेशन अधर्म स्टिंग कर गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडई, पुलिस और कथित गोरक्षकों की सांठगांठ का खुलासा किया था. आजतक के इस स्टिंग के दौरान खुफिया कैमरे पर कई खुलासे हुए थे जिनमें पुलिस और गोरक्षकों की मिलीभगत सामने आई थी. इस स्टिंग में ये खुलासा हुआ था कि किस तरह से गोरक्षकों का दल मवेशी लेकर जाने वालों की जान लेने को तैयार बैठा रहता है और पुलिस भी किस तरह से इनकी मदद करती है.

Advertisement

आजतक के खुफिया कैमरे पर हरियाणा के रोहतक से लेकर फरीदाबाद तक, कई गोरक्षकों और पुलिस अधिकारियों ने सनसनीखेज खुलासे किए थे और ये बताया था कि रात में मवेशियों को ले जा रहे वाहनों पर किस तरह से हमला किया जाता है, किस तरह गोरक्षक दल पुलिस के लिए एटीएम का काम करते हैं. रोहतक के एक गोरक्षक दल के नेता ने आजतक के खुफिया कैमरे पर ये कबूल किया था कि किस तरह से ये दल पुलिस की मिलीभगत से काम करते हैं.

गोरक्षा दल के नेता ने आजतक के खुफिया कैमरे पर कहा था कि हम गोतस्करों को पकड़ते हैं और पुलिस उन्हें रिश्वत लेकर छोड़ देती है. गोरक्षकों का दल उन रास्तों पर रात के समय पुलिस के साथ घूमता है जिन रास्तों से मवेशियों को अक्सर ले जाया जाता है. मवेशियों की तस्करी के संबंध में जानकारी मिलने पर ऐसे वाहनों को पकड़ा जाता है. गोरक्षा दल के नेता ने ये भी कहा था कि पुलिस ही उन्हें ये बताती है कि मवेशी लेकर जाने वालों को कहां पकड़ा जाए.

 

Advertisement
Advertisement