दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में मंगलवार को दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना के चलते इलाके में तनाव फैल गया है. वहीं, इसे लेकर सियासी हंगामा होने के भी आसार हैं.
CPM नेता वृंदा करात ने बुधवार को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से बल्लभगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया.
राहुल गांधी को आया गुस्सा
बल्लभगढ़ में जब राहुल गांधी से फोटो अपॉरचुनिटी के संबंध में सवाल किया गया तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा- 'देश के हर हिस्से में लोग मर रहे हैं, लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जा रही है और आपको मेरा काम फोटो अपॉर्चुनिटी लग रहा है. मैं बार-बार इस जगह का दौरा करूंगा.'
पत्रकारों के सवाल पर राहुल खासे नाराज हो गए. देखें राहुल की नाराजगी का वीडियो यहां-
Rahul Gandhi loses his cool after reporter questioned him whether his Ballabgarh visit was a photo op pic.twitter.com/xyWyBpPT9L
— ANI (@ANI_news) October 21, 2015
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी सुनपेड गांव का दौरा करने वाले थे लेकिन सूत्रों के मुताबिक इलाके में तनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री का दौरा टाल दिया गया.