हरियाणा के जींद जिले के गांव किलाजफरगढ़ में करीब डेढ़ दर्जन दबंग युवकों ने दलितों के घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इन युवकों ने बच्चों और महिलाओं सहित कई लोगों की जमकर पिटाई की. इसके बाद दबंग सरेआम पिस्तौल तानकर धमकी देते हुए फरार हो गये.
बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नामजद किए गए तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा एवं अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
आला अधिकारियों ने पीड़ितों को पूरी सुरक्षा देने, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, तोड़फोड़ से हुए नुकसान की भरपाई करने एवं घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर करवाने का भरोसा दिलाया है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, दबंगों की पिटाई से घायल हुए मंजीत के परिवार के दो युवक सतीश व बुधराज बाइक से गांव के बाहर नहर पर नहाने के लिए गये थे. वहां पर गांव किलाजफरगढ़ निवासी दबंग समुदाय के युवकों ने उनकी बाइक छीनने का प्रयास किया.
इसी दौरान, वहीं पास ही खेतों में पशु चरा रहे मंजीत ने बीच-बचाव किया और सतीश और बुधराज को घर भेज दिया तथा वह भी पशुओं को लेकर घर आ गया. इसके कुछ समय बाद 10-15 युवकों ने आकर उनके घरों में तोडफोड़ करने के साथ-साथ उनकी पिटाई कर दी और फरार हो गये.