scorecardresearch
 

हरियाणा: पिता की दूसरी शादी से खफा थी बेटी, सौतेली मां के गले पर किए चाकू से वार

रेवाड़ी में बेटी ने अपनी सौतेली मां पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि बेटी अपने पिता की दूसरी शादी करने से नाराज थी. बताया जा रहा है कि इसको लेकर बेटी ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती सौतेली मां
अस्पताल में भर्ती सौतेली मां

हरियाणा के रेवाड़ी में छोटी बेटी ने अपनी सौतेली मां पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में पता चला कि बेटियां पिता की दूसरी शादी करने से नाराज थी. 

Advertisement

पहली पत्नी की कैंसर से हो गई थी मौत

मामला साधुशाह नगर का है. यहां के रहने वाले नरेंद्र की पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. पहली पत्नी से रिया और नोनी दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी पास के ही गांव में हो गई है. छोटी बेटी घर में रहती है. 4 जनवरी को नरेंद्र ने यूपी के प्रयागराज की रहने वाली मल्लिका से दूसरी शादी की थी.

जॉब के सिलसिले में रेवाड़ी आई थी मल्लिका

जानकारी के मुताबिक, मल्लिका रेवाड़ी में जॉब के सिलसिले से आई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात नरेंद्र से हो गई. फिर दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. मल्लिका का कहना है कि शादी से पहले उसने खुद नरेंद्र की दोनों बेटियों से रजामंदी ली थी.

Advertisement
हमले के बाद अस्पताल में भर्ती सौतेली मां
हमले के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती सौतेली मां मल्लिका.

 

चाकू से सौतेली मां की गर्दन पर किए कई वार  

रविवार को मल्लिका घर में काम कर रही थी. तभी नरेंद्र ने कहा कि छोटी बेटी घर के बाहर पड़ोसी से झगड़ा कर रही है. इसके बाद मल्लिका ने समझाकर उसे घर बुलाया और छत पर सूख रहे कपड़े उतारने के लिए भेज दिया.

तभी बेटी चाकू लेकर आई और मल्लिका की गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में मल्लिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोप है कि दोनों बेटियां पिता की दूसरी शादी करने से नाराज हैं. 

Advertisement
Advertisement