हरियाणा के बहादुरगढ़ में तीन लोगों की एक साथ लाश मिली है. तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे. मंगलवार सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि तीनों मृत पड़े हुए हैं.
बताया जा रहा है कि उनकी मौत दम घुटने के कारण हुई होगी क्योंकि रात में सोने से पहले सर्दी से बचने के लिए उन्होंने कमरे में लकड़ियां जलाईं थीं. इसके बाद कमरे की सभी खिड़कियां और गेट बंद करके तीनों युवक सो गए थे.
देखेंं वीडियो...
योकोहमा टायर फैक्ट्री में करते थे काम
दरअसल, बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 स्थित थाने के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुनेश, कल्लू और सैफिजुल मेहेना नाम के तीन युवकों की लाश उनके ही किराए पर लिए कमरे से बरामद की गई है. तीनों सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए गए थे और मंगलवार सुबह उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली.
एसएचयू सुनील कुमार ने कहा है कि मुनेश और कल्लू उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मुंडाखेरा गांव के रहने वाले हैं. वहीं सैफिजुल मेहेना पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का रहने वाला है. तीनों बहादुरगढ़ के सेक्टर 16 स्थित योकोहमा टायर फैक्ट्री में काम करते थे.
दरवाजा और खिड़कियां बंद कर रखी थीं
कसार गांव में इन्होंने रहने के लिए किराए पर कमरा ले रखा था. इसी कमरे में तीनों सो रहे थे. बीते कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड बढ़ी है. तो ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जालकर कमरे में रख लीं. इसके बाद दरवाजा और सभी खिड़कियां बंद करके सोने चले गए.
मंगलवार सुबह काफी समय तक तीनों में कोई भी कमरे से बाहर नहीं आया, तो लोगों का माथा ठनका. कमरे का दरवाजा खटखटाया, फिर भी कोई बाहर नहीं आया. इसके बाद गेट तोड़ा गया, तो कमरे में बिस्तर पर तीनों की लाश पड़ी हुई मिली.
धुएं के कारण घुट गया दम
एसएचओ के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया. साथ ही मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि लकड़ी जलने के कारण कमरे में धुआं फैला होगा. सभी खिड़की, दरवाजे बंद थे, जिसके कारण धुआं बाहर नहीं निकला.
इसी धुएं के कारण तीनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. एसएचओ का कहना है कि फिलहाल सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी. मामला दर्ज कर मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.