हरियाणा के पलवल से किडनैप हुए एक बच्चे की लाश खेत में पड़ी मिली. आरोपियों ने बच्चे के घर पर फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. तुरंत ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आरोपियों के फोन को सर्विलांस पर रखकर उनकी लोकेशन ट्रेस करती रही.
इस बीच किडनैपर्स ने बच्चे की हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मासूम गांव के प्राइवेट स्कूल की दूसरी कक्षा का छात्र था. बीती 23 अगस्त को वह घर से खेलने के लिए निकला था. जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर स्थानीय थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन दूसरे दिन एक अनजान शख्स का फोन आया और उसे 10 लाख रुपये की डिमांड की. फिर तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
8 साल के मासूम का किडनैप के बाद हत्या
पुलिस ने फोन को सर्विलांस पर लेकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा. मृतक के बड़े भाई वाहिद ने बताया कि उसके पिता साउदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करते हैं और दादा बाड़ी का काम करते हैं. 25 अगस्त को दादा खेतों में काम करने गए तो वहां उन्होंने उसके छोटे भाई की लाश देखी.
पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
इस मामले पर डीएसपी संदीप मोर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पलवल के नागरिक अस्पताल में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन शुरू कर दिया है.