scorecardresearch
 

हरियाणा: दिल्ली-कुंडली बॉर्डर सील, ई पास से ही मिलेगी हरियाणा में एंट्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद दिल्ली-कुंडली बॉर्डर को दोबारा सील कर दिया गया है. बॉर्डर सील के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम भी लगा. जाम लगने की वजह से एंबुलेंस को भी दिक्कत हो रही है. जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों और जिनके पास ई पास है, उन्हें ही हरियाणा में एंट्री मिल रही है.

Advertisement
X
बॉर्डर सील होने से लगा जाम (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
बॉर्डर सील होने से लगा जाम (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस
  • गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में कई हॉटस्पॉट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के सभी जिले कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं.

Advertisement

गुरुवार देर शाम हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली बॉर्डर आम लोगों के लिए सील दिया. जिसकी वजह से सुबह से ही दिल्ली-कुंडली बॉर्डर पर जाम लग गया.

बॉर्डर सील होने से सुबह करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस जाम में एंबुलेंस भी फंसी रह गई. हरियाणा में कोरोना के जितने भी केस हैं उनमें से ज्यादातर मामलों में दिल्ली कनेक्शन निकलकर सामने आ रहा है.

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच केवल उन्हीं वाहनों को हरियाणा में आने की इजाजत मिल रही है, जो हरियाणा में जरूरी सामान लेकर आ रहे हैं, या जिनका लॉकाडाउन पास बना हुआ है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एंबुलेंस भी जाम में फंसी

लंबे जाम के चलते सुबह एक एंबुलेंस भी फंस गई. दरअसल दिल्ली से मरीज लेकर एंबुलेंस पानीपत जा रही थी लेकिन भीड़ के चलते एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिल पाया. वहीं एक बैंक में कार्यरत कर्मचारी पूनम गुप्ता ने कहा कि वे 8 बजे घर से चली थीं, उन्हें रसोई गांव स्थित ब्रांच में जाना था लेकिन वे 11 बजे तक जाम में ही फंसी रह गईं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जरूरी वाहनों के लिए अलग लेन

इस पूरे मामले पर एक अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद केवल जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों और लॉकडाउन पास लिए लोगों को हरियाणा में एंट्री दी जा रही है. जरूरी सामान और एंबुलेंस के लिए एक अलग लेन बनाई गई है. बिना पास के किसी को भी हरियाणा में एंट्री नहीं दी जा रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हरियाणा में अब तक 19 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस से अब तक 1,504 लोग संक्रमित हो गए हैं, वहीं 881 लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. हरियाणा में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement