प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का उद्गाटन किया. इसके साथ ही 3.2 किमी लंबे एस्कॉर्ट्स मुजेसर राजा नाहर सिंह (वल्लभगढ़) सेक्शन पर मेट्रो का आवागमन शुरू हो गया है. दिल्ली मेट्रो का यह सेक्शन वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट-एस्कॉर्ट्स मुजेसर कोरीडोर पर स्थित है.
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के गुरुग्राम में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भी किया, इससे दिल्ली वालों का काफी राहत मिलेगी. एक्सप्रेसवे शुरू होने से दिल्ली में बाहर से आने वाले वाहनों में 40 फीसदी तक कमी आएगी.
इस लाइन पर अगस्त में ट्रायल रन शुरू हुआ था. 3.2 किमी लंबे इस सेक्शन पर दो स्टेशन एनसीबी कॉलोनी और वल्लभगढ़ हैं. यह सेक्शन खुलने के बाद वायलेट लाइन कॉरिडोर कश्मीरी गेट से वल्लभगढ़ तक चलकर 46.6 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. फिलहाल वायलेट लाइन कश्मीरी गेट को फरीदाबाद (हरियाणा) के एस्कार्ट्स मुजेसर स्टेशन से जोड़ती है. सोमवार को उद्घाटन के बाद वल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन हरियाणा का चौथा शहर बन गया जहां मेट्रो सेवा चालू है. गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में पहले से मेट्रो ट्रेन चलती है.
6 लेन के इस एक्सप्रेसवे पर पार्किंग की जगह, पेट्रोल स्टेशन, पुलिस थाने, एक ट्रॉमा सेंटर, हेलीपैड, जलपान गृह और मनोरंजन केंद्र होंगे. इस रूट पर 8 छोटे और 6 बड़े पुल होंगे. इसके साथ ही 4 रेलवे ब्रिज, 34 अंडरपास और 64 पैदल यात्री क्रॉसिंग की सुविधा होगी.
केएमपी और केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे के दोनों ओर हरियाणा सरकार 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्रों में पांच नए शहर बसाने की योजना बना रही है. प्रत्येक शहर लगभग 5 हजार हेक्टेयर में फैला होगा जिसमें औद्योगिक, आर्थिक और कॉमर्शियल कोरीडोर बनेंगे.