हरियाणा के सोनीपत जिले के अहीर माजरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल बृजेश की पत्नी अन्नू का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों की शिकायत पर बृजेश समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.
घटना बुधवार को सामने आई, जब अन्नू के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली. मृतका के परिवार का आरोप है कि शादी के दो साल बाद से ही बृजेश और उसके ससुरालवाले दहेज के लिए अन्नू को परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. परिजन शव लेकर लघु सचिवालय पहुंचे, जहां डीसीपी क्राइम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शव को लेकर जींद चले गए.
फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला शव
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अन्नू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हत्या की आशंका की भी जांच की जा रही है. थाना पुलिस ने आरोपी पति बृजेश और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
पति समेत 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज
मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली, हम इंसाफ चाहते हैं. वहीं असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जयवीर का कहना है कि अन्नू का शव फांसी के फंदे पर मिला है, परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है.