डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक संत सार्इं शाह मस्ताना की जयंती के अवसर पर शाह सतनाम जी धाम, सिरसा के सत्संग पंडाल में शनिवार को नामचर्चा का आयोजन किया गया. इस नामचर्चा में गुरमीत राम रहीम की माता नसीब कौर इन्सां समेत उनके परिवार के समस्त सदस्यों, डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन समिति के अलावा आस-पास से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की.
गौरतलब है कि रेप के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद डेरा सच्चा सौदा काफी दिनों तक बंद था और पुलिस ने यहां के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली थी.
जयंती के अवसर पर कविराज भाईयों ने भजन गाकर संत साईं शाह मस्ताना का यशोगान किया. नामचर्चा के दौरान संत साईं मस्ताना के बारे में राम रहीम की एक रिकॉर्डेड वीडियो भी चलाई गई, जिसमें राम रहीम ने सार्इं मस्ताना के जीवन और उनके मानवता पर किए गए परोपकारों के बारे में बताया है.
नामचर्चा के अंत में डेरा सच्चा सौदा की परंपरा अनुसार कई गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया. इसके बाद शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में रक्तदान आयोजित किया गया.
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के मैनेजमेंट कमिटी के 45 सदस्यों को पंचकूला पुलिस ने नोटिस भेजा था. हरियाणा पुलिस को एक हार्ड डिस्क मिली है, जिसमें गुरमीत राम रहीम की 700 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी और हवाला कारोबार की पूरी डिटेल है. डेरा सच्चा सौदा के अलग-अलग इलाकों में रेड के दौरान ये हार्ड डिस्क बरामद की गई थी और इस हार्ड डिस्क को जलाकर डैमेज करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने हार्ड डिस्क को रिकवर कर लिया है. इससे डाटा निकालने में भी सफलता हासिल कर ली है.