साध्वियों से बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार रही हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को एक महिला ने छिपा रखा था. इस महिला का नाम सुखदीप बताया जा रहा है. वहीं, हनीप्रीत की तलाश में पुलिस नेपाल में कई दिनों तक खाक छानती रही. पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत को सुखदीप ने ही छिपा रखा था. उधर, दूसरी ओर कई राज्यों की पुलिस हनीप्रीत की तलाश में खाक छानती रही.
वहीं, मंगलवार को पुलिस पूछताछ में हनीप्रीत ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया. बुधवार को पुलिस हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी.पंचकूला पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि सुखदीप ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह हनीप्रीत के साथ बठिंडा जिले में दूरदराज स्थान पर पिछले कई दिनों तक छिपी रही. सुखदीप भी डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी है. बठिंडा में उसकी जमीन और घर हैं, जहां उसने हनीप्रीत को छिपाकर रखा था.
A lady has confirmed that #Honeypreet was with her for the last many days in a location in Bathinda district: Panchkula Police Commissioner pic.twitter.com/awSqEmMV4V
— ANI (@ANI) October 3, 2017
हालांकि त्योहारों की छुट्टी खत्म होते ही हनीप्रीत इंसा की आंख-मिचौली की मियाद भी खत्म हो गई. पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड के बीच सरेंडर से पहले ही हनीप्रीत इंसा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी. इसके बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी.
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने आजतक को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत जीरकपुर-पटियाला रोड से चंडीगढ़ की तरफ जा रही है. इसके बाद एसआईटी हेड मुकेश ने अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया और करीब 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ गाड़ी में एक और महिला थी. दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी. 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के संबंध में जांच हमारी प्राथमिकता में है.