हरियाणा के भिवानी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भिवानी पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके देवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी भाभी का किसी और अफेयर हो गया था, यह बात उसे नागवार गुजरी. इसी को लेकर उसने गला काटकर भाभी की हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, यह मामला भिवानी के तिगड़ाना गांव का है. यहां 17 अगस्त को 35 साल की महिला की दिनदहाड़े उसके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही एसपी वरुण सिंगला, डीएसपी रमेश, सदर एसएचओ रमेशचंद्र एफएसल और साइबर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. लोगों से पूछताछ की.
24 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में मृतक के पति ने अपनी मौसी के लड़के दीपक उर्फ छोटू पर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया. पुलिस ने मामले में तथ्य जुटाकर 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त चाकूनुमा हथियार भी बरामद कर लिया है.
चार साल से चल रहा था अफेयर
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने जांच की. इसके बाद तिगड़ाना निवासी दीपक उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि मृतका उसकी भाभी थी. उससे चार साल से प्रेम प्रसंग में था. जब उसे लगा कि भाभी किसी और से अफेयर में है तो दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा होने लगा. इसी बीच आरोपी ने 17 अगस्त सुबह महिला का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
(रिपोर्ट- जगबीर घनघस)