जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद देश के कई हिस्सों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़कर जश्न का इजहार किया. हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर सिटी में विस्थापित कश्मीरियों ने मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद जमकर जश्न मनाया. उनकी तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये लोग रसगुल्ले खाते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.
Gurugram, Haryana: Displaced Kashmiris celebrate in Cyber City after Union Government passes a resolution to revoke Article 370. pic.twitter.com/cCtBvZc5dk
— ANI (@ANI) August 5, 2019
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य अब दो केंद्र शासित प्रदेशों -लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर में विभाजित हो जाएगा. जम्मू -कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. उनके इस ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचा दिया.