scorecardresearch
 

गुरुग्राम: अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी विस्थापितों ने मनाया जश्न

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर सिटी में विस्थापित कश्मीरियों ने मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद जमकर जश्न मनाया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं जिसमें लोग रसगुल्ले खाते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गुरुग्राम में खुशी मनाते कश्मीरी विस्थापित (ANI)
गुरुग्राम में खुशी मनाते कश्मीरी विस्थापित (ANI)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद देश के कई हिस्सों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़कर जश्न का इजहार किया. हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर सिटी में विस्थापित कश्मीरियों ने मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद जमकर जश्न मनाया. उनकी तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये लोग रसगुल्ले खाते और मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि राज्य अब दो केंद्र शासित प्रदेशों -लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर में विभाजित हो जाएगा. जम्मू -कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. उनके इस ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचा दिया.

Advertisement
Advertisement