हरियाणा के सिरसा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तलाक केस की सुनवाई में आया स्कूल टीचर कर्मजीत कटघरे में खड़े होने के बजाए जज की कुर्सी पर बैठ गया. इसके बाद सफाई कर्मियों को ऑर्डर देते हुए कहने लगा कि उसके चाय-नाश्ता लेकर आओ.
जब कर्मचारियों ने विरोध जताया, तो वह जज की कुर्सी से खड़ा हो गया. फिर कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए उसने दरवाजे पर लातें मारने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू में किया.
इसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. बता दें कि पंजाब के मानसा जिले की सरदूलगढ़ तहसील के भादरा का रहने वाला कर्मजीत प्राइवेट स्कूल में टीचर है.
जज की कुर्सी पर बैठ गया स्कूल टीचर
साल 2022 में कर्मजीत के खिलाफ उसकी पत्नी ने थाना रोडी में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था. सोमवार को उसकी कोर्ट में तारीख थी. वह कोर्ट खुलने से पहले ही सुबह साढ़े 8 बजे कोर्ट पहुंच गया था. उस समय जज सलोनी गुप्ता की कोर्ट में कर्मचारी सफाई कर रहे थे.
इस मामले पर डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि कोर्ट कर्मचारियों से शिकायत मिली थी. सुबह 9 बजे जज सलोनी गुप्ता की कोर्ट में सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे. उस समय टीचर कर्मजीत कोर्ट में अंदर चला गया और जज की कुर्सी पर जाकर बैठ गया.
मेरे लिए कॉफी और नाश्ता लेकर आओ
जब सफाई कर्मचारियों ने उसे जज की कुर्सी पर बैठे देखा, तो टोका. इस पर उसने कहा कि जल्दी करो, मेरे पास टाइम नहीं है. मेरे लिए एक कप कॉफी और नाश्ता लेकर आओ. इतना सुनते ही सफाई कर्मचारियों की उसके साथ बहस हो गई. सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.