दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (RMGL) और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड (RMGSL) के रैपिड मेट्रो लिंक का टेकओवर कर लिया है. मंगलवार से इसके संचालन और रखरखाव का काम DMRC ने शुरू कर दिया.
रैपिड मेट्रो का निर्माण आईएलएंडएफएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो चरणों में किया था. पहले चरण में कंपनी ने 5.1 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ स्थित शंकर चौक से सिकंदरपुर डीएमआरसी स्टेशन को जोड़ता है और इसमें छह स्टेशन हैं. इसके दूसरे चरण को 31 मार्च, 2017 को खोला गया.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) is going to take over the operations and maintenance of the Rapid Metro Link, Gurugram developed by Rapid Metro Rail Gurgaon Limited (RMGL) and Rapid Metro Rail Gurgaon South Limited (RMGSL), from today. pic.twitter.com/LEl7aAye1S
— ANI (@ANI) October 22, 2019
तीन साल में 1,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस मेट्रो की सेवा लोगों के लिए नवंबर 2013 में शुरू हुई थी. हालांकि मेट्रो से सफर करने वालों की तादाद में कमी, खर्चीली सेवा, अनुपयुक्त लोकेशन के कारण मेट्रो का परिचालन बंद होने के कगार पर पहुंच गया. आईएलएंडएफएस के दो स्पेशल परपस व्किल्स (एसपीवी)- रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (आरएमजीएल) और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड की ओर से क्रमश: 2013 और 2017 से गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो का परिचालन किया जा रहा था.