scorecardresearch
 

DMRC ने गुड़गांव रैपिड मेट्रो रेल का टेकओवर किया

डीएमआरसी ने रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (RMGL) और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड (RMGSL) के रैपिड मेट्रो लिंक का टेकओवर कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो (ANI)
दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो (ANI)

Advertisement

  • मंगलवार से इसके संचालन और रखरखाव का काम DMRC ने शुरू कर दिया
  • तीन साल में 1,450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई थी यह मेट्रो रेल सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (RMGL) और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड (RMGSL) के रैपिड मेट्रो लिंक का टेकओवर कर लिया है. मंगलवार से इसके संचालन और रखरखाव का काम DMRC ने शुरू कर दिया.

रैपिड मेट्रो का निर्माण आईएलएंडएफएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो चरणों में किया था. पहले चरण में कंपनी ने 5.1 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया था, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ स्थित शंकर चौक से सिकंदरपुर डीएमआरसी स्टेशन को जोड़ता है और इसमें छह स्टेशन हैं. इसके दूसरे चरण को 31 मार्च, 2017 को खोला गया.

तीन साल में 1,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस मेट्रो की सेवा लोगों के लिए नवंबर 2013 में शुरू हुई थी. हालांकि मेट्रो से सफर करने वालों की तादाद में कमी, खर्चीली सेवा, अनुपयुक्त लोकेशन के कारण मेट्रो का परिचालन बंद होने के कगार पर पहुंच गया. आईएलएंडएफएस के दो स्पेशल परपस व्किल्स (एसपीवी)- रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव लिमिटेड (आरएमजीएल) और रैपिड मेट्रो रेल गुड़गांव साउथ लिमिटेड की ओर से क्रमश: 2013 और 2017 से गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो का परिचालन किया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement