scorecardresearch
 

चीख रहे थे लोेहे के पिजरों में कैद दर्जनों बंदर... कईयों की हो चुकी थी मौत, कमरे का नजारा रूह कंपा देने वाला

एक मकान के बाहर कुछ बंदरों को मृत पाया गया था. जब स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो इलाके में हंगामा मच गया. लोगों को भारी भीड़ उस घर के आगे जुटने लगे. तत्काल ही हंगामे की जानकारी पुलिस को दी गई और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement
X
पिंजरे में कैद बंदर.
पिंजरे में कैद बंदर.

हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर 23 में उस समय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. जब एक मकान में दो पिंजरो में 30 से 40 बंदर बंद मिले. इतना ही नहीं बंदरों के पास पीने तक का पानी नहीं रखा गया था और कुछ बंदर मकान के बाहर दीवार के पास मृत अवस्था में मिले हैं. हंगामे की सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

दरअसल, सोनीपत के सेक्टर 23 में स्थित एक मकान में दो से तीन पिंजरो में 30 से 40 बंदर कैद पाए गए. बताया गया कि सोनीपत में जिस ठेकेदार को बंदर पकड़ने का नगर निगम की तरफ से टेंडर दिया गया है. उसने बंदरों को पकड़ा और उन्हें जंगल में छोड़ने की जगह एक घर में पिंजरों में कैद करके रख दिया. 

मकान के बाहर कुछ बंदरों को मृत पाया गया था. जब स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो इलाके में हंगामा मच गया. लोगों को भारी भीड़ उस घर के आगे जुटने लगे. तत्काल ही हंगामे की जानकारी पुलिस को दी गई और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

देखें वीडियो...

पिंजरों में बंद मिले बंदर

हंगामा करने वाले लोगों ने पुलिस से कहा कि घर के अंदर पिंजरों में बंदरों को कैद करके रखा गया है. सैकड़ों बंदरों को ठूंस-ठूंस कर रखा गया है. उनके खाने-पीने भी व्यवस्था नहीं और उन्हें ठीक से हवा तक भी नहीं मिल पा रही है. बंदरों के साथ बर्बरता की जा रही है. इसके कारण बंदरों की मौत हो रही है. 

Advertisement

सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया है कि सेक्टर 23 में एक मकान में पिंजरा में बंदरों को बंद कर रखा गया है. आसपास के लोगों ने बताया है कि उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यह बंदर ठेकेदार द्वारा रखे गए हैं. जिस तरह की शिकायत दी जाएगी शिकायत के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement