गुड़गांव का एमजी रोड मनोरंजन का कम लड़ाई-झगड़ों का अड्डा बन चुका है. पब और बार से रात को बाहर निकलने के बाद यहा का महौल ही कुछ अलग हो जाता है. इस बार तो एक शराबी पुलिस पर ही भारी पड़ गया. आधे घंटे तक पुलिस के जवान और एक शराबी युवक मे घमासान हुआ. दोनों के बीच इफको चौक पर बीच रोड पर हाथापाई तक हो गई.
शुक्रवार रात के 1.30 बजे इफको चौक पर पुलिस के दो जवान, दो निजी सुरक्षाकर्मियों पर एक शराबी युवक इतना भारी पड़ा कि उन्हें थाना तक पहुंचाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. बियर की बोतल हाथ में ले ये युवक पुलिस के साथ हाथापाई करता रहा. पुलिस उसे जीपसी में बैठाने की कोशिश की लेकिन युवक के दूसरे साथियों ने भी पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. इस पूरी वारदात में दो पुलिसवालों की वर्दी तक फट गई. ये युवक पंजाब के थे. जो गुरुग्राम में घुमने आए थे.
वहीं इस बीच इस युवक को पुलिस ने आधे घंटे तक पकड़े रखा. युवक को थाने ले जाने के लिए पुलिस के जवानों ने पीसीआर को बुलाने के लिए थाना में फोन किया. लेकिन इसके आधा घंटा देरी से पुलिस वहां पहुंची, वो भी प्राइवेट वाहन से. पुलिस ने लड़की से छेड़छाड़, पब्लिक प्लेस पर शराब पीकर हुड़दंग करने, पुलिस के साथ हाथापाई करने, पुलिस की वर्दी फाड़ने के आरोप में तीन युवकों को हिरास में लिया. इन्हें सेक्टर 18 के पुलिस थाने में रखा गया.