Haryana News: हरियाणा के सिरसा में एक जीजा ने ही अपने साले की हत्या कर दी. मामला सिरसा के थेहड़ मोहल्ला इंडस्ट्रियल एरिया का है. दोनों के बीच शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर तकरार हुई थी. इसी दौरान जीजा ने साले के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
अस्पताल ले जाते वक्त हुई साले की मौत
बिहार का रहने वाला विकास पिछले कई सालों से सिरसा में रह कर काम कर रहा था. अभी कुछ महीने पहले ही उसने अपने साले रामी को भी सिरसा काम के लिए बुलाया था. दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में पवन नामक फैक्ट्री में काम करते थे. देर रात दोनों ने शराब पी और खाना बनाने को लेकर हुई मामूली तकरार में जीजा विकास ने अपने साले रामी पर रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी पर दर्ज हुआ 302 का मामला
शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि बिहार के रहने वाले दो व्यक्ति पवन इंडस्ट्री में काम करते थे. देर रात उन्होंने शराब पी रखी थी. उन्होंने बताया कि खाने को लेकर जीजा-साले में आपस में कहासुनी हुई जिसमें तैश में आकर जीजा विकास ने अपने साले रामी पर रॉड से हमला कर दिया. अग्रोहा ले जाते समय उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पवन इंडस्ट्री मालिकों के बयान पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें