scorecardresearch
 

DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर घिरी खट्टर सरकार, AAP ने कहा- सीएम गुंडागर्दी में हरियाणा को आगे निकालने की फिराक में

हरियाणा के नूह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर गुंडागर्दी में हरियाणा को सबसे आगे निकालने की फिराक में हैं. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

Advertisement
X
डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई (फाइल फोटो)
डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ाया
  • सूचना पर खनन रोकने गए गए थे डीएसपी सुरेंद्र

हरियाणा के मेवात में मंगलवार को खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. डीएसपी सुरेंद्र सूचना मिलने के बाद अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने एक गाड़ी को रोकने के लिए कहा, तभी डंपर चालक ने तेज रफ्तार में उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसमें डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इस हत्या के बाद सरकार ने जहां कड़ी कार्रवाई की बात कही है, वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि नूंह में DSP को खनन माफिया ने डंपर से कुचल दिया है. AAP ने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर गुंडागर्दी में हरियाणा को सबसे आगे निकालने की फिराक में हैं. 

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बोले- प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था


वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यहां न पुलिस सुरक्षित है, न विधायक सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का सरकार से विश्वास उठ चुका है. उन्होंने कहा कि यहां आम आदमी पूरी तरह से असुरक्षित है. सरकार से मांग है कि सरकार कड़े से कड़े उदम उठाए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम हो सके. इतना ही नहीं, लोगों को भरोसा कानून व्यवस्थाय से उठ चुका है, अब सरकार को इसे फिर से कायम करना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि ऐसा लगता है कि हरियाणा में सरकार ही नहीं है. ऐसे में लोगों का भरोसा उठना स्वभाविक है.

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं हरियाणा कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ख़त्म हो गई है. ना जनता सुरक्षित है. ना पुलिस, ना विधायक. इस घटना की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए. उन्हें अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. साथ ही कहा कि सीएम मनोहरलाल खट्टर ने हमारे प्रदेश का क्या हाल बना  दिया है. बहुत दुखद समाचार. हम प्रार्थना करते हैं कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह की आत्मा को शांति मिले और परिवार को तुरंत न्याय मिले.

हरियाणा की गृहमंत्री अनिल विज बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा. चाहे जितनी पुलिस लगानी पड़े, हम किसी को भी छोड़ेंगे नहीं. सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए भले ही आसपास के जिलों से पुलिस क्यों न बुलानी पड़े, लेकिन दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कही ये बात


दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि BJP-JJP सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया ने एक और जान ले ली. DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या बताती है कि प्रदेश में बदमाश माफिया का राज स्थापित हो चुका है. इस जंगलराज में ना जनता सुरक्षित है, ना विधायक और ना ही पुलिस खुद. सरकार, माफिया बदमाशों को संरक्षण देना बंद करे.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement