scorecardresearch
 

इनेलो में तकरार बढ़ी, चौटाला ने दोनों पोतों को पार्टी से निकाला

चौटाला परिवार में लंबे दिनों से मतभेद की खबरें हैं. दुष्यंत चौटाला हिसार से सांसद हैं और दिग्विजय चौटाला उनके बड़े भाई हैं. दिग्विजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला के बेटे हैं.

Advertisement
X
इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने अपने दोनों पोते सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से निकाल दिया है. दोनों पर देवीलाल के जन्म दिवस उत्सव के दौरान गोहाना रैली में अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कराने के आरोप लगे थे.

आरोपों के बाद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और जवाब तलब किया गया था. इन दोनों का मामला अनुशासन समिति को सौंप दिया गया था. समिति ने इन दोनों पर लगे आरोपों को सही पाया. इसे देखते हुए दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया गया है.

7 अक्टूबर 2018 को गोहाना में देवीलाल के जन्म दिवस उत्सव के दौरान एक रैली आयोजित की गई थी. रैली में दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला पर आरोप लगे कि उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करवाई. इसे पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया. दोनों नेताओं पर अनुशासनहीनता और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करवाने के आरोप भी लगाए गए थे.

Advertisement

ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यालय को जानकारी दी कि रैली के दौरान वे खुद मौजूद थे और उन्होंने अनुशासनहीनता देखी. चौटाला ने कहा कि 'देवीलाल की तरह वे भी यह मानते हैं कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष या परिवार से बड़ी होती है, इसलिए इस मामले में अनुशासन कार्रवाई समिति की जो सिफारिश है उसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए.

Advertisement
Advertisement