हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पार्टियां भी अपने पत्ते खोलने में जुट गई हैं.
इकोनाॅमिकट टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की ओर से दुष्यंत चौटाला मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. दुष्यंत अभी हिसार से सांसद हैं.
26 साल के दुष्यंत चौटाला ऊंचाना विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे. ऊंचाना सीट से उनके दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला विधायक रह चुके हैं.
गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला टीचर भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हैं. दुष्यंत चौटाला गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं.
बहरहाल, दुष्यंत अपनी पार्टी के लिए कितना करिश्मा कर सकेंगे, यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चल सकेगा.