राजस्थान के अलवर में ट्रैफिक जाम के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीमार बुजुर्ग की गाड़ी जाम में फंस गई. तो परिजन उन्हें चारपाई पर लेटाकर अस्पताल ले गए. लेकिन समय पर इलाज न मिलने पर उनकी जान चली गई. यह घटना कोटपूतली-बहरोड जिले के बानसूर कस्बे में हुई.
बानसूर के पांचपिपली गांव के रहने वाले 70 साल के बद्री प्रसाद को अचानक हार्ट अटैक आया. परिवार के लोग उन्हें पिकअप गाड़ी में चारपाई पर लेटाकर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन हरसोरा रोड पर लगे जाम में उनकी गाड़ी फंस गई. फिर बुजुर्ग के परिजन खाट समेत अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में भी उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई.
ट्रैफिक जाम के चलते एक बुजुर्ग की मौत
मुंबई: एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम फंसी एंबुलेंस, राज ठाकरे ने दिलाया रास्ता
बद्री प्रसाद के बेटे शुभराम ने बताया कि दिन के समय उनके पिता खाना खाकर खाट पर बैठे थे तभी अचानक बैठे-बैठे वो गिर गए. तुरंत ही उन्हें जुगाड़ गाड़ी में लेटाकर अस्पताल ले जाने लगे. कुछ दूर जाने के बाद अचानक गाड़ी बंद हो गई. फिर एक पिकअप गाड़ी मौके पर रुकी. लेकिन कुछ दूरी पर चलने के बाद बानसूर कस्बे में हरसोरा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जिसके बाद हमने उन्हें पैदल अस्पताल लेकर पहुंचे.
एसडीएम ने SHO और EO को नोटिस जारी किया
प्रशासन की तरफ से इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि आगामी दिनों में इस सड़क मार्ग पर जाम ना लगे. जिससे अस्पताल जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था भी की जाएगी.