हरियाणा सिरसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, साइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हैरानी की बात है कि पिकअप गाड़ी चालक को इस घटना का पता भी नहीं चला.
बुजुर्ग व्यक्ति का शव गाड़ी के नीचे ही फंस गया था. गाड़ी चालक शव को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता रहा, लेकिन ड्राइवर को इस घटना की जानकारी नहीं थी. पास से गुजर रहे एक ट्रक चालक और एक अन्य वैन चालक ने पिकअप गाड़ी को क्रॉस कर रुकवाया. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया था, जो इतना खौफनाक है कि उसे हम आपको दिखा नहीं सकते.
भीड़ ने की ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई
इसके बाद मौके पर ही भीड़ जमा हो गई और उन्होंने ड्राइवर और उसके एक साथी की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसके एक साथी को भीड़ से छुड़वाकर हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान गांव कर्मगढ़ निवासी गुरनाम सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पिकअप के नीचे फंसे बुजुर्ग की हथेलियों, पीठ और पांव घिस चुके थे. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चश्मदीद ने गाड़ी दौड़ाकर रुकवाई पिक-अप
मामले के चश्मदीद बनारसी ने बताया कि वह टीम के साथ डबवाली की ओर से आ रहा था. गांव साहुवाला से थोड़ा आगे साइकिल सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. इतना ही नहीं पिकअप स्पीड में थी और बुजुर्ग उसके नीचे फंस गया था.
उसने गाड़ी वापस मोड़कर पिकअप के पीछे लगाई. दो से तीन किलोमीटर तक पीछा करके पिकअप को रुकवाते हुए जख्मी बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया और पिकअप चालक और उसके साथी को पुलिस के हवाले किया गया, दोनों नशे में लग रहे थे.
मृतक के बेटे ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं, मृतक गुरनाम सिंह के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि वो अपनी दुकान पर बैठा था. उसको इस घटना के बारे में फोन पर जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उसके पिता की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पिकअप गाड़ी ने उसके पिता का एक्सीडेंट किया है और पिकअप गाड़ी में दो लोग सवार थे.
राकेश कुमार ने इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों पर नशा करने का आरोप लगाया है. राकेश कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने उसे आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.