scorecardresearch
 

गुरुग्राम: Elvish Yadav पर गमले चुराने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर यूट्यूबर ने दी सफाई

मंगलवार सुबह गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से गमले चुराते दो 'लग्जरी चोरों' का वीडियो सामने आया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर लग्जरी कार से आते हैं और कई गमलों को कार में रखकर वहां से फरार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गमला चोरी के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को घेरना शुरू कर दिया. इस मामले में एल्विश यादव ने खुद ट्वीट कर घटना को खुद से जोड़ने से इनकार किया है.

Advertisement
X
एल्विश यादव ने गमले चुराने के आरोपों को किया खारिज
एल्विश यादव ने गमले चुराने के आरोपों को किया खारिज

गुरुग्राम में लग्जरी कार में गमले चुराने का वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर आरोप लगे कि इस चोरी में इस्तेमाल होने वाली कार मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गमला चोरी के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को घेरना शुरू कर दिया.      

Advertisement

एल्विश यादव ने ट्वीट कर दी सफाई

हालांकि इस घटना से यूट्यूबर का नाम जुड़ने के बाद ट्विटर पर #Elvishyadav और #gamlachor ट्रेंड करने लगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद यूट्यूबर को खुद आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह मेरा वाहन नहीं है. मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं. मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूं जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल गुरुग्राम में 1 मार्च से G-20 की बैठक शुरू होने जा रही है. इससे पहले गुरुग्राम को सजाया गया है. सड़कों पर गमले लगाए गए हैं. लेकिन इससे पहले मंगलवार सुबह गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर से गमले चुराते दो 'लग्जरी चोरों' का वीडियो सामने आया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर काले रंग की लग्जरी कार से आते हैं और एक के बाद एक कई गमलों को कार में रखकर वहां से फरार हो जाते हैं.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो चोरों ने गाड़ी को गमलों के पास रोका और कार में गमले रखकर फरार हो गए. हालांकि, चोरी की वारदात को अंजाम देते लग्जरी चोरों को पता ही नहीं चला कि कब किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है. 

आखिर कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं. वे वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर खूब अपलोड करते हैं. यूट्यूब पर उनका चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जो अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड करती हैं. एल्विश यादव यूट्यूबर और एक्टर होने के साथ-साथ खुद का 'एल्विश यादव फाउंडेशन' नाम का एक NGO भी चलाते हैं. 

Advertisement
Advertisement