हरियाणा के गोपी गांव में दूल्हा-दुल्हन को छोड़ने आए हेलिकॉप्टर पर एक उत्साही युवक लटक गया. ये सिर्फ हेलिकॉप्टर में लटका ही नहीं बल्कि ऊंचाई से कूदा, जिसके बाद घायल हो गया.
गोपी गांव में रहने वाला प्रदीप शादी में अपनी दुल्हनिया को लेने हेलिकॉप्टर में गया. झज्जर जिले के अमौली गांव से दुल्हन लेकर बुधवार को जब वह गोपी लौटा तो उत्सुक गांव वालों का हेलिपैड पर जमावड़ा लग गया. दूल्हा-दुल्हन को उतारकर जब हेलिकॉप्टर जाने के लिए उड़ने लगा तो भीड़ में से एक युवक दौड़कर उस पर लटक गया.
पायलट को इसकी भनक न लग सकी और हेलिकॉप्टर उड़ता रहा. हालांकि, कुछ ही ऊंचाई पर जाकर युवक कूद पड़ा. उसे चोट आई है. शादी करने वाले जोड़े के अभिभावक किसान है.