बीजेपी ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज के ट्विटर के जरिए खुद को अलग किए जाने के संकेत देने वाले बयान पर ध्यान न देने की कोशिश करते हुए कहा है कि मीडिया इसे बहुत जानने की कोशिश कर रही है जबकि उनके और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच सब कुछ ठीक है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि विज और खट्टर के बीच कोई मतभेद या मनमुटाव नहीं है. हाल ही में खुद को दरकिनार किए जाने संबंधी अनिल विज के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है.
-इनपुट भाषा