scorecardresearch
 

Exclusive: रॉन्ग साइड ड्राइविंग, गलत जगह पर पार्किंग... गुरुग्राम एक्सीडेंट के आरोपी कुलदीप के पहले भी कटे हैं चालान

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 15 सितंबर को एक बाइक और महिंद्रा 3XO एसयूवी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर का खौफनाक वीडियो अब सामने आया था. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी. अब सामने आया है कि आरोपी के पहले भी कई चालान कट चुके हैं.

Advertisement
X
गुरुग्राम में इस एसयूवी से टकराने के बाद ही बाइक सवार की मौत हो गई.
गुरुग्राम में इस एसयूवी से टकराने के बाद ही बाइक सवार की मौत हो गई.

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए दिल-दहला देने वाले हादसे में आजतक के हाथ एक्सक्लूसिव जानकारी लगी है. दरअसल, इस एक्सीडेंट के आरोपी कार चालक के पहले भी चालान कट चुके हैं. ये चालान रॉन्ग साइड ड्राइविंग और गलत जगह पर पार्किंग करने पर काटे गए हैं. पिछले ही महीने 24 अगस्त को हरियाणा में कुलदीप का एक चालान कटा था.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में 15 सितंबर को एक बाइक और महिंद्रा 3XO एसयूवी के बीच हुई जबरदस्त टक्कर का खौफनाक वीडियो अब सामने आया. इस हादसे में हाई स्पीड बाइक चला रहे अक्षत गर्ग नाम के युवक की मौत हो गई थी.

बाइक सवार को नहीं बचाया जा सका

मृतक अक्षत गर्ग रविवार रात काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, तभी गलत साइड से आ रही महिंद्रा 3XO ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अक्षत बाइक से उछल कर गाड़ी के पीछे सड़क पर दूर जा गिरा था. एम्बुलेंस के जल्दी पहुंचने के बावजूद अक्षत गर्ग को बचाया नहीं जा सका था.

अमेरिका

गलत साइड से गाड़ी चला रहा था आरोपी

अक्षत के दोस्त प्रद्युम्न ने अपने दोस्त अक्षत को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठ सका. हादसे के बाद प्रद्युमन ने रोते हुए एसयूवी चला रहे आरोपी से पूछा था कि वह गलत साइड में गाड़ी क्यों चला रहा था. वीडियो में वह लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए कहता हुआ नजर आ रहा था.

Advertisement

अमेरिका

एसयूवी चला रहे युवक को मिल गई जमानत

पुलिस ने इस मामले में धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण), 281 (तेज गाड़ी चलाना), 324(4) (शरारत के कारण ₹20,000 से अधिक की क्षति), 166 (मोटर वाहन दुर्घटना के बाद मुआवजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है. एसयूवी चला रहे आरोपी कुलदीप ठाकुर को दुर्घटनास्थल से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement